बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
मर्डर कांड संख्या 183/19 दिनांक 03/04/19 धारा 302/34भादवि का फरार अभियुक्त,नन्हे मियां ऊर्फ ननकी उर्फ नबीउल्लाह,पेo शेख मोहम्म्मद,साकिन, शेखधुर्वा से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी करने में,मनुआपुल थाना प्रभारी,मोहम्मद अलाउद्दीन ने 10.30 बजे मनुआपूल से अभियुक्त को गिरफ्तार करके एक सराहनीय कार्य किया है।