मैनाटांड। नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक। बता दे की काठमांडू से कमाकर लौट रहा मझौलिया के बनकटवा निवासी सुकई दास के पुत्र जयप्रकाश कुमार को नशाखुरानी गिरोह ने लूट लिया है। वह मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लिपनी गांव के पास बिरहा नदी के तट पर अचेत अवस्था में मंगलवार की सुबह में मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं जयप्रकाश साह का भाई मोती लाल दास ने बताया कि मेरा भाई काठमांड से कमा कर लौट रहा था। लिपनी कैसे आ गया यह पता नहीं चल रहा है। नशाखुरानी गिरोह ने मेरे भाई के पाकेट से 40 हजार रुपये निकाल लिया है। वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे जयप्रकाश साह के परिजन मैनाटाड़ अस्पताल पहुंचकर उसे घर ले गए। वहीं मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।