मैनाटांड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के द्वारा लगतार प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लोगों को खिलाई जा रही है। क्षेत्र में लोगों को खिलाई जा रही दवा की स्थिति जानने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे एवं अन्य ने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं। वहीं जांच के क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।