बेतिया। जिले में चल रही शीतलहर एवं अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 9 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने यह भी आदेश जारी किया है कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी बेतिया के द्वारा दिए गए सहमति के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है।