मैनाटांड। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा बसंतपुर गांव में दिव्यांग व्यक्ति एवं महिला के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दिव्यांग व्यक्ति एक महिला पर हाथ चला रहा है। मारपीट के मामलों में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर यह मारपीट हुआ है। मैनाटांड थाना के पुअनि शुशील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताया जाता है कि दिव्यांग व्यक्ति एक निजी स्कूल में शिक्षक है। दिव्यांग व्यक्ति की पहचान शेखवा बसंतपुर निवासी नौशाद आलम के रूप में हुई है। वही नौशाद आलम की पत्नी एक आशा कार्यकर्ता भी हैं।