मैनाटांड। सिकटा प्रखंड के बलथर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम भौंरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वही कार भी जब्त की गई हैं। बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में कार चला रहा था। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। कार चालक सह धंधेबाज की पहचान शिकारपुर थाना के शिशवा फाल निवासी ओली राय का पुत्र निजामुद्दीन राय के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि कार की डिक्की से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।