मैनाटांड। इनरवा पुलिस ने इनरवा गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि कलाम खां एंव कामील आलम को जेल भेजा गया है। वही पुरुषोतमपूर पुलिस ने चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुरूषोतमपूर के मुन्ना राम,सूना दास,रामनगर के वृजेश कुमार, शिकारपुर के सुधीर कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा मानपुर पुलिस ने एक पियक्कड़ समेत एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गधी ने बताया कि चक्रसन गांव से शराब पीने के आरोप में महबूब आलम को गिरफ्तार किया गया है। वही दोहरम नदी के पास से 21 लीटर शराब एक बाइक के साथ सहोदरा थाना के भतूजला गांव के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।