मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव में खेत में पटवन करने गए एक युवक की करंट से मौत हो गई। मृत युवक बरवा परसौनी निवासी धामू पासवान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार धामू पासवान शनिवार की सुबह अपने घर से सटे अपने खेत में पटवन करने के लिए गया था। जहां वह मोटर को सेट करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गया। अगल बगल खेत में काम करने वाले लोग दौड़कर पहुंचे और घरवालों को खबर दी । तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घरवाले पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अचेतावस्था में धामू पासवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां सीएचसी प्रभारी डा. विजय कुमार चौधरी ने धामू पासवान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से स्वजनों में चित्कार मचा है। वही इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं मिली है।