शादी की नियत से लड़की का अपहरण

मैनाटांड। भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का शादी की नियत से अपहरण करने का मामला सामने आया है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ भंगहा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री शौच करने गई हुई थी। जहा से उसका अपहरण मानपुर थाना क्षेत्र के पचरुखा कालोनी निवासी राजन कुमार, सुभाष बैचपारी, सीमा देवी, अनीता देवी तथा रंजीत बैचपारी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए। जब मैं उनलोगों के पास पूछने गया तो मुझे भी मारपीट कर भगा दिया। इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

3 thoughts on “शादी की नियत से लड़की का अपहरण

  1. [url=https://fastpriligy.top/]priligy tablets price[/url] We think competitions are a great way to not only deliver us the technology we need but to raise the public s understanding of this problem, Bunje says

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *