मैनाटांंड। थाना क्षेत्र के इनरवा बसनपुर गांव में घर में घुसकर लाइसेंसी दो नाली बंदूक चुराने के मामले में दोनो पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज की गई है। मैनाटांड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मोजाहीदूर रहमान ने आवेदन देकर घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक चुराने का आरोप लगाते हुए सूब्बा राज एंव उसके भाई मोहम्मद कैस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के सूब्बा राज ने आवेदन देकर ताज जबरदस्ती मारपीट करने एंव माथा मुड कालीख पोत गांव मे घुमाने का आरोप लगाते हुए मुजाहिदूर रहमान समेत सात व अन्य दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष में बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।