मैनाटांड। प्रखंड के इनारवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हो रहे मारपीट को छुड़ाने गए एक व्यक्ति को कतिपय लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है। मामले मे पीड़ित संजय साह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया की जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के हरेंद्र साह तथा दूसरे पक्ष के राजकुमार के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़ा धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा था। घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई। ताकि झगड़ा खत्म हो जाए। उसी दौरान प्रथम पक्ष के श्याम कुमार, ओम प्रकाश और हरेंद्र साह मुझे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।