बेतिया। अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैक मेलिंग करने के मामले में एक आवेदन नगर पुलिस को दी गई है। नगर के एक मोहल्ले के एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि पिछले चार जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो कॉल आया। जिसमें एक लड़की वीडियो कॉल की थी। बातचीत के दौरान वह एक-एक कर अपने शरीर से कपड़े हटाने लगी। कुछ दिन के बाद उक्त व्यक्ति के पास रिकॉर्ड की गई अश्लील वीडियो भेज पैसा की मांग की जाने लगी। पैसा नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने व उसके परिवार के सदस्यों को पास भेजकर बदनाम करने की धमकी भी दी जाने लगी। तब उसने शिकायत पुलिस से की।