बेतिया/साठी। एक साथ एक ही घर का दो चिराग बुझ जाना उस घर पर पहाड़ गिरने से कम नहीं है मामला लौरिया प्रखंड के सिंहपुर सतवरिया पंचायत अंतर्गत सिंहपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह बिजली की करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस संदर्भ में पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद सिंह ने बताया कि सिंहपुर गांव के शंकर उर्फ गणेश लगभग 25 वर्ष इलेक्ट्रिक वाटर पंप से धान की रोपनी के लिए खेत में पानी पटा रहा था। खेत पटाने के बाद मोटर पंप बंद कर रहा था तभी तार हाथ में सट गया जिसे देख उसके पिता राजदेव पंडित उम्र 50वर्ष बचाने गए तभी वह भी इलेक्ट्रिक में सट गया जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की खबर पर ग्रामीण दौड़ कर आए और सूखा बास से तार पर मार कर तार तोड़ा तब जाकर दोनो को उठा कर घर लाए तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। गणेश उर्फ शंकर अपने पीछे 2 वर्षीय अपने पुत्र और बीवी को छोड़ चले बाप बेटे की असमय मृत्यु हो जाने से गांव में भी कोहराम मचा हुआ था इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना बिजली के करंट लगने से बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक ही परिवार के दो सदस्य पिता और पुत्र की मौत के बाद परिवार पर पहाड़ सा टूट पड़ा और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।