बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का वीडियो फेसबुक पर वायरल करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया एक्ट के तहत चौतरवा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बरियरवा गांव निवासी भिच्छू दुबे के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार दुबे ने अपने फेसबुक आईडी से अपने ही गांव के एक युवती का फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। सोशल मीडिया से जुड़े लडकों ने भद्दी भद्दी कॉमेंट्स कर रहे है। तथा मजाक उड़ा रहे है। जिससे युवती तथा युवती के पूरा परिवार सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया की युवती के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया जा चुका है।