बेतिया/बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य मार्ग के डुमरिया चौक के समीप की है।जहां तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल और टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें टेम्पो और मोटरसाइकिल पर सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल बेतिया भेजा गया है। दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुची बगहा नगर थाना की पुलिस ने सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है।वही बगहा नगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल है कुछ लोग बगहा है तो कुछ लोगो को बेतिया भेजा गया है।हालांकि दुर्घटना में घायलों की फिलहाल पहचान नही हो सकी है।