अनियंत्रित बरेजा कार ने तीन को उतारा मौत के घाट, पांच गंभीर रूप से जख्मी।

आक्रोशितों ने लगभग तीन घंटे आवागमन रखा जाम, विधायक व एसडीपीओ के समझाने के बाद आवागमन हुआ बहाल।

बेतिया/बगहा। बेतिया बगहा एन एच 727 मुख्य पथ के लौरिया व चौतरवा के बीच बहुआरवा फार्म गांव में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बेतिया की ओर से बगहा जा रही बरेजा कार का संतुलन बिगड़ गया।जिसके बाद सड़क के बगल में झोपडी के सामने खेल रहे दो बच्चे व वही बैठी एक महिला को रौंद कर झोपड़ी में घुस गई।जिससे मौके पर ही किशोर मुसहर का पुत्र नीरज कुमार(8),छठू मुसहर की पुत्री करिश्मा कुमारी(9)व मोती चंद मुसहर की पत्नी मतीसरी देवी (50) की मौत हो गई। वही कार की चपेट में आने से सोहन कुमार,प्रियंका कुमारी,गौरी कुमारी,मोदी कुमार व मुन्ना पासी जख्मी हो गए।वही मुन्ना पासी की किराना सामान की गुमटी क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाई।जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों मृतक का शरीर मुख्य सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।कार को चालक सहित घेर कर अपने कब्जे में रखा।आक्रोशितों ने कार को चोट पहुंचाई।परंतु चालक ज़ह मालिक पटना निवासी सोनू कुमार को सुरक्षित रखा। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर ओ आई ई एच 2500 है।आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि जबतक मृतक के आश्रितों व जख्मी को मुवावज़ा नहीं मिलेगा,सड़क जाम जारी रहेगा।तबतक नदी थाना, धनहा थाना,भैरोगंज थाना,बगहा थाना,पटखौली थाना,एस डीपीओ कैलाश प्रसाद,पहुंच गए।बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर के साथ पुलिस प्रशासन साथ में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने प्रदानकारियों से जाम हटाने के लिए समझा बुझा रहे थे।परंतु कोई सुनने को तैयार नही था।अंत में बगहा विधायक राम सिंह आये।पीड़ित परिवार के सदस्यों को समझाए जिसपर प्रदर्शन कारियों ने जाम हटाया।विधायक ने मृतक परिवार के आश्रितों व जख्मी परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग किया।साथ ही आश्वासन दिया कि प्रत्येक मृतक परिवार के आश्रित को पांच -पांच लाख रुपये व जख्मी परिवार को 60 हजार रुपये मुवावजा दिलाने का प्रयास करेंगे।उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।उधार खबर बताई जा रही है कि गंभीर रूप से जख्मी दो को बेतिया रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *