बेतिया/बगहा/भितहा। सोमवार, जिले के गंडक पार के चार प्रखंडों के उपभोक्ताओं को पिछले दो हफ्तों से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। हफ्तों, से ठकरहां, भितहा, मधुबनी एवं पिपरासी प्रखंडों में बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल रही है, कभी कभार सिर्फ नाम के लिए बिजली आ जाती है, जिसको लेकर उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। विदित हो कि पिछले एक साल से कार्यरत बेतिया से ठकरहां तक आने वाली विद्युत लाईन रूट 19 मई से नाम के लिए बिजली आती है। जिसके कारण उक्त रूट से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिसे अब तक ठीक नहीं कराया जा सका है। अतः इन प्रखंडों में बिजली आपूर्ति के लिए फिर से गोपालगंज, कुचायकोट, ठकरहां विद्युत लाईन रूट को चालू किया गया है, पहले इसी रुट से चारों प्रखंडों को बिजली आपूर्ति की जाती थी। प्रखंड के लोगों का कहना है एक साल पहले तक इस रूट से भी 20 से 22 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता से पिछले दो हफ्तों से बिजली सिर्फ नाम के लिए आती है। आज स्थिति यह है कि दो -दो दिनों तक बिजली गायब रहती है। बिजली की इस बदहाल स्थिति पर न तो वरीय अधिकारीयों का ध्यान है और न हीं यहां के जनप्रतिनिधियों का। जिसके कारण गर्मी के इस मौसम में लोगों का बुरा हाल है। वहीं बिजली नहीं रहने से छोटे छोटे उद्योग धंधे एवं कृषि कार्य तो प्रभावित हो हीं रहे हैं, इन क्षेत्रों में संचालित सीएसपी एवं सीएससी केन्द्रों पर आम लोगों के कार्य भी बाधित हो रहे हैं।