लौरिया पुलिस की दिखी लापरवाही बीच सड़क पर दो दिनों से पड़ी दुर्घनाग्रस्त ट्रक, हो सकती है बड़ी दुर्घटना कौन होगा जिम्मेवार।

लौरिया से प्रीतम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट

बेतिया/लौरिया। लौरिया पुलिस की लापरवाही से कहीं कोई बड़ी दुघर्टना ना हो जाए, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। बीते शुक्रवार की रात्रि में एनएच 727 मार्ग में ब्लॉक चौक से बेतिया जाने वाले रोड में कुछ ही दूरी पर ट्रक और बोलरो की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। क्षतिग्रस्त ट्रक और बलेरो को लौरिया पुलिस अपने कस्टडी में तो कर ली है, लेकिन दोनों गाड़ियां लावारिस हालत में बीचो बीच सड़क पर पड़ी हुई हैं। ट्रक का अगला एक चक्का ब्रास्ट कर गया है और हाइवे पर पड़ा हुआ है। तीन दिन बीतने के बावजूद यह ट्रक उसी अवस्था में है। लौरिया पुलिस इसे हाइवे पर से अभी तक नहीं हटवाई है। इधर इस हाइवे पर चौबीसों घंटे तेज रफ्तार से छोटी बड़ी हजारों गाड़ियों का प्रतिदिन रात दिन आवाजाही है। पुलिस द्वारा हाइवे पर से ट्रक नहीं हटाने से एक लेन अवरुद्ध हो जाने से कभी भी कोई और बड़ी दुघर्टना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इधर स्थानीय पुलिस कान में तेल डालकर कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है। हालांकि बोलेरो को सड़क के किनारे कर दिया गया है, लेकिन ट्रक मुख्य सड़क पर ही पड़ा हुआ है। इधर इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का सड़क पर खड़ा रहने से आवागमन भी बाधित हो रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार से संपर्क करने पर बताया गया कि क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। मिलते ही ट्रक को सड़क पर से हटा दिया जाएगा। इधर स्थानीय पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रक और बलेरो की रखवाली के लिए कोई चौकीदार भी घटनास्थल पर दिखाई नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *