बेतिया/बगहा। एनएच 727 बगहा व वाल्मिकी नगर मुख्य मार्ग के सुभाष नगर गांव के समीप हुई तेज रफ्तार बाइक व साईकल की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ने साईकिल चालक युवक को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा कर सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरा जिससे बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हरनाटांड लेकर चले गए। स्थानीय लोगो ने घायल व्यक्ति की पहचान की है। उनलोगों ने बताया कि आधारकार्ड से घायल व्यक्ति की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र के शिरिसिया गांव निवासी रईस अंसारी के रूप में की गई।