चौतरवा में नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के लगुनहा चौतरवा पँचायत के शरणार्थी कालोनी स्थित कॉमन प्लॉट में रविवार को नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न किया गया।बैठक की अध्यक्षता नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने किया।वही बैठक के दौरान प्रेस क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि नारायणी प्रेस क्लब एक रजिस्टर्ड संस्था होने के साथ एक परिवार है।इससे जुड़े हुए सभी सदस्यों की चट्टानी एकता ही इसका बल है इसे हमेशा बरकरार रखने का काम करें।उन्होंने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को कई अहम विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि आये दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और प्रसाशन कोई ठोस कदम नही उठा रही है जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है।इस गम्भीर समस्या पर ध्यान रखते हुए क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही पत्रकारिता करें।वही प्रेस क्लब के संस्थापक ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नारायणी प्रेस क्लब के जो भी सदस्य लगातार तीन बैठकों में भाग नही लेगा उसे संस्थान असक्रियता की सूची में डाल देगी,साथ ही उस सदस्य को संस्थान द्वारा कोई सहयोग अथवा लाभ प्राप्त नही होगा।प्रेस क्लब के संरक्षक प्रो0 अरविंदनाथ तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार रामनगर थाने में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है उस संदर्भ में नारायणी प्रेस क्लब ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बड़ी कार्यवही किया है जिसमें हमले में शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि जहां तक सम्भव हो विवादित खबरों से परहेज करें।मंचासीन प्रेस क्लब के महासचिव इजरायल अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है, किन्तु पत्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की कोई जिम्मेदारी सरकार नही निभा रही है, जिसका उदाहरण आये दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले से पता चल रहा है।उन्होंने कहा कि नारायणी प्रेस क्लब की एकता और अखंडता को बरकरार रखने की जरूरत है,तभी एक पत्रकार साथी की विपरीत परिस्थितियों में प्रेस क्लब अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।मौके पर चंद्रभान दुबे,संजय कुमार पाल, मंजर आलम, सुभान अंसारी, राजेश बैठा, तबरेज आलम, रत्नेश्वर राव, अजय कुमार चंदेल, सुधीर सिंह, दरवेश खां, हरिंदर यादव, उपेंद्र शुक्ला, जहरुद्दीन अली, प्रमोद साह, सफरुद्दीन अंसारी, राजीव पांडेय, शम्भू कुमार, शक्ति सिंह, जयप्रकाश ओबरॉय,विकास कुमार उपाध्या,करण कुमार, समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *