पर्सा(नेपाल) श्यामसुंदर गिरी की रिपोर्ट
पर्सा(नेपाल)। हाल ही में संपन्न हुए गांव पालिका चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार प्रदुमन चौहान अपने प्रतिद्वंदी को हराकर सीट पर अपना परचम लहराया। बता दें कि सोमवार के दिन पोखरिया नगर पालिका के प्रमुख पद पर प्रदुमन चौहान एवं उप प्रमुख पद पर रूबी ठाकुर ने शपथ लिया तथा अपना पदभार संभाला। वही प्रदुमन चौहान ने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ लोगों ने मुझे जीत दिलाई है मैं उनके विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। शपथ ग्रहण के बाद प्रदुमन चौहान ने पोखरिया बाजार में पहले दिन ही टावर लाइट का उद्घाटन किया। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सोमवार के दिन प्रमुख एवं उप प्रमुख तथा अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद प्रमुख प्रदुमन चौहान ने सभी कर्मियों से आग्रह किया कि आप सभी विकास कार्यों में जल्द से जल्द तेजी लाएं। वही प्रदुमन चौहान ने बताया कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।