बेतिया/मैनाटांड। भंगहा पुलिस ने कांड संख्या 25/22 के प्रेम प्रसंग में फरार लड़की को उसके प्रेमी के साथ मोतिहारी से बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पुर्व नाबालिग लड़की की अपहरण कर लेने के मामले में लडकी की मां ने घोडासहन के रोहन कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए आरोपी लडका के पिता बीलू एंव मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।