बेतिया/लौरिया। लौरिया में शनिवार की देर रात एन एच 727 पर लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में ठाकुर टोला नहर के पास गैस गोदाम के समीप पच्चीस वर्षीय युवक की घटनास्थल पर हुई मौत। मृतक के शरीर के पास स्पलेंडर मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-22AU- 8211बरामद हुई है। घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजवाया। घटना शनिवार की देर शाम की बताया गया। वहीं मृत युवक की पहचान थानाक्षेत्र के कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड सात निवासी केदार पांडे के पच्चीस वर्षीय पुत्र अनुज कुमार पांडेय के रूप में हुई है। अनुज का शव एन एच सात सौ सताइस के बगल में बाईक के पास गिरा पड़ा था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृत युवक की शादी आने वाले बारह जून को तय था। अनुज की शादी सिरसिया ओपी थानाक्षेत्र के बडहरवा में होने वाली थी। मृतक तीन बहन और एक भाई था। तथा जीविकोपार्जन हेतु मोतीहारी के डेयरी गाड़ी पिकअप चलाता था। मृतक अनुज अपने परिजन में एकमात्र कमाउ था। बीते आठ मार्च को उसकी मां की भी गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। शव पहुंचते ही फुलवरिया गांव में कोहराम मच गया था। एक तरफ अनुज की शादी की तैयारी हो रही थी तभी अनुज की मौत हो गई थी। अनुज की मौत दुर्घटना से हुई या हत्या ?? यह फिलहाल जांच का विषय है। चुकी मृतक के पिता व अन्य परिजन उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अनुज जिस बाईक पर था उस पर एक और आदमी था जिसका आधार कार्ड घटनास्थल पर गिरा था। जिसकी पहचान अनुज के पड़ोसी पाशपत यादव के रूप में हुई है। जो फिलहाल कहीं इलाजरत है। अब चर्चाओं का बाजार गर्म है की मौकाए वारदात से पाशपत यादव कहा चला गया। घटना की सूचना उसने क्यों नहीं पुलिस को दी।
क्या है मामला..? परिजनों का आरोप।
मृतक के पिता केदार पांडे ने बताया की शनिवार की शाम को दुर्गेश यादव उसके पुत्र अनुज को एक बारात में चलने के लिए ले गए। और पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में अदावत के तहत पांच अन्य का नाम आरोपीत करते हुए हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अनुज की मौत की खबर से उसके गांव सहित आस पास के गांवों में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी उसकी मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव का तारीफ कर रहे थे। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों का ढांढस बढ़ा रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों ने अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हर पहलू पर सुक्षमता से जांच कर रही है। आवेदन मिलते ही अंग्रतर कारवाई की जाएगी।
वहीं अनुज का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। वहीं परिजन मृतक के शरीर पर जख्म के निशान को लेकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।