बेतिया/इनरवा। वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना के मानपुर वन क्षेत्र से वन प्राणियों के गणना के लिए जंगल मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरा चोरी मानपुर थानाध्यक्ष विकाश कुमार तिवारी ने बताया कि वन विभाग के उपपरिसर प्रियंका कुमारी ने आवेदन देकर बताया कि जीवो के गणना का कार्य चल रहा है। जिसके आलोक में 24 फरवरी को मानपुर वन क्षेत्र के पडरिया,मैनवा भारत नेपाल सीमा अंतर्गत राष्ट्रीय अस्तर पर पिलड संख्या 431/2 के समीप एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था ताकि वन प्राणियों की गणना किया जा सके।जिसको अज्ञात चोरों ने सीकड़ व ताला तोड़ कर सीसीटीवी कैमरा की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया की वन विभाग के कर्मियों के आवेन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले के छान विन कर रही हैं।