बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के परसौनी गंडक कॉलोनी में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा में राजद पार्टी की सफलता के लिए जोरदार सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। आरम्भ मझौवा पंचायत से किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालकुंअर यादव व संचालन राजद के वरिष्ठ नेता मजिस्टर यादव ने किया। मुख्य अतिथि बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष विजय कुमार महतो व प्रदेश महा सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को 26 पन्नों का एक बुकलेट दिया गया है। जिसमें एक सक्रिय सदस्य व शेष सामान्य सदस्य बनाना है।वही प्रत्येक वार्ड में जाकर सभी घरों तक वर्तमान राज्य सरकार की खामियों व राजद के सकारात्मक सोच को बताना है।परिवर्तन के नए युग में युवाओं की बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसे में आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव के पूर्व जमीन स्तर से प्रयास करनी है कि लोगों की सोच बदले। वहीं जब पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बल मजबूत रहेगी तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी। मौके पर मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर,उपमुखिया परशुराम साह,अजय कुमार भारती,परवेज आलम,रामचंद्र यादव, राहुल सिंह,राजन कुमार ,किशोर बीन समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे।अंत में सभी कार्यकर्ताओं को राजद पार्टी की सदस्य बनाने के लिए एक-एक बुकलेट दिया गया। जिसे लेकर जाति धर्म से ऊपर उठकर पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ाने है।