नगरदेही बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई
मैनाटांड़
भारत-नेपाल बॉर्डर से तस्करी के तीन मवेशी को कराया मुक्त कारोबारी गिरफ्तार *नगरदेही बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई* फोटो मैनाटांड़ दैनिक भारत । भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही बीओपी के एसएसबी जवानों ने तस्करी के तीन मवेशी को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। 44वीं बटालियन के नगरदेही कैंप में तैनात उप सहायक सेनानायक अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि तस्कर कुछ मवेशियों का झुंड लेकर भारत से नेपाल में प्रवेश करने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम लीडर प्रकाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में नाका लगा दिया गया। तब तक 420/4 के समीप से कुछ मवेशियों का झुंड आते दिखाई दिया। तब तक तस्करों की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ी। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर मवेशी को छोड़ कर नेपाली क्षेत्र की तरफ भागने लगे। मौके से एसएसबी जवानों ने तीन मवेशियों के साथ इनरवा निवासी दरोगा मियां को गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया।