बेतिया/लौरिया। थाना क्षेत्र के गोबरौरा फॉल तथा मटियरिया पुल पर वाहन जांच के दौरान दो पियक्कड़ों को पुलिस धर दबोचा है। पियक्कड़ों की पहचान सुनील कुमार पटेल ग्राम तकिया थाना शिकारपुर तथा बिट्टु कुमार ग्राम बसंत टोला थाना काली बाग ओपी (बेतिया) को शराब के नशे में मिलने की पुष्टि ब्रेथ इनलाइजर से हुई। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर एक वारंटी देवराज बसवरिया निवासी साबिर मियाँ पिता समीर मियाँ को छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।