बेतिया/बगहा। विद्युत विभाग ने बिजली बिल वसूली को ले उठाया कड़ा कदम।अब तीन माह से अधिक के बकायादारों का कटेगा कनेक्शन।विद्युत उपशक्तिकेन्द्र प्रशाखा चौतरवा के जेई विकास कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में बिजली बिल वसूली का ग्राफ कम होने पर विभाग ने सख्त कदम उठाया है।गांव गांव में शिविर लगाने के साथ ही डोर टू डोर मीटर का रीडिंग करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।बिजली बिल नहीं चुकाएंगे तो कटेगा कनेक्शन। बताया कि मार्च महीने में 70 फीसदी बिजली बिल वसूली की गई थी।तब ऐसा लग रहा था कि उपभोक्ताओं में जागृति आई है।परंतु अप्रैल माह में बिल जमा करने का ग्राफ काफी गिरने से विभाग ने सख्त कदम उठाया है। मई माह में विभाग के निर्देश के आलोक में 72 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित है।जिसे पूरा करने के लिए विद्युतकर्मी जुटे हुए हैं।गुरुवार को क्षेत्र के बरियरवा, सिसवा वसंतपुर, सर्किल मझौवा,मंझरिया में विद्युत बिल वसूली का शिविर लगाया गया है।वही इस क्रम में लगभग एक लाख दस हजार रुपये की बिजली राजस्व राशि जमा कराया जा चुका है। जेई ने बताया कि मई माह में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी कर्मी जुटे हुए हैं।