रमजान के अवसर पर चौसा में ईद के लिए वितरित किये गए कपड़े।

नौशाद आलम संवाददाता मधेपुरा

बिहार/मधेपुरा। चौसा प्रखंड के डबरू टोला एवं बीरबल टोला में कृष्ण युवा समिति चौसा की ओर से आज रविवार को गरीब व जरूरतमंद पचास लोगों के बीच रमजान के मौके पर ईद के लिए कपड़े वितरित किए गए। महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को लुंगी प्रदान किया गया।गरीब नए वस्त्र पाकर बेहद खुश नजर आए। मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी कुमार चंदन ने कहा कि हमारी संस्था ईद पर हर साल कपड़े का वितरण करती है। जिससे गरीब वर्ग के लोग भी ईद की खुशियों में हंसी खुशी तरीके से शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय- समय पर होते रहना चाहिए। गरीबों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है और मै गरीबों की सेवा हमेशा करता रहूंगा।युवा समाजसेवी सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा किइस वक्त मुल्क के जो हालात हैं उसमें हम एक दूसरे की मदद करें। एक- दूसरे का सहारा बने, यही इंसानियत का फर्ज बनता है। यही इंसानियत का तकाजा भी है। यही भाईचारा है कि हर इंसान एक दूसरे के दुख दर्द में काम आए।उन्होंने कहा कि अगर पड़ोस में कोई गरीब ईद में खुश नहीं हुआ तो आपकी खुशी कोई काम की नहीं। शिक्षक जवाहर चौधरी, खाद उर्वरक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार जयसवाल,सुभाष राम, मोहम्मद फारूक, फौजी आजाद, मोहम्मद इब्राहिम, बीबी रोशन, मोहम्मद रियाजुल, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद हारुन,मोहम्मद कयूम,अरमान आलम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *