- लौरिया से प्रीतम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट
बेतिया/लौरिया। साठी थाने के छरदवाली वार्ड संख्या-7 के निवासी स्वर्गीय रामनाथ राय के पुत्र पप्पू राय ने लौरिया अवस्थित पुनम हेल्थ केयर के डॉ दीपक कुमार सोनी खातुन एवं मुकेश कुमार पर अपनी पत्नी कविता देवी व उसके पेट में चार माह के बच्चे की मौत इलाज में लापरवाही में होने का आरोप लगाया है।
नगर पंचायत लौरिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में चल रहे पुनम हेल्थ केयर में हुई गर्भवती महिला कविता की मौत। जानकारी के अनुसार कविता देवी की मौत गुरुवार को सुबह में ही हो गई थी। मौत के बाद आनन-फानन में कविता का शव परिजनों के यहां भेजवाया गया। बता दें की हाइटेक ड्रामा के तहत परिजनों से मोल तोल हो रहा था और इस बात की पंचायती हो रही थी। परंतु बात न बनने के कारण मृतका के पति पप्पू राय ने झोला छाप चिकित्सक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जिससे उसकी पत्नी व उसके पेट में पल रहे चार माह के बच्चे का मौत का जिम्मेदार उपरोक्त चिकित्सकों पर लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है अग्रतर कारवाई की जा रही है। नगर पंचायत लौरिया में बेखौफ किलनिक झोला छाप डॉक्टरों का चला रहे हैं। कविता की मौत पहला मामला नहीं है इसके पहले भी बहुतेरे जाने जा चुकी है। प्रशासन के नाक के नीचे झोलाछाप चिकित्सक अपनी कलीनीक चलाते हैं। वहीं इस मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।