देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

भितहा से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट—-

बेतिया/बगहा/भितहा। भितहा थाना की पुलिस ने बुधवार की सन्ध्या में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- जिगनहीँ में छापामारी के क्रम में चन्दन पटेल पिता छेदीलाल पटेल ग्राम-जिगनहीँ थाना-भितहा जिला-प0चम्पारण को 200 ML का 80 पीस बन्टी बबली देशी शराब कुल मात्रा 16 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है इस समबन्ध मद्यनिषेध कानून के अंतर्गत भितहा थाना कांड संख्या दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को बगहा न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *