अग्निपीड़ित परिवारो को मिला आपदा कोष से राहत का चेक।


बेतिया/नौतन ।। आँचल कार्यलय में मंगलवार को सीओ भास्कर व प्रमुख कृष्णदेव चौधरी के द्वारा 38 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच आपदा राहत कोष से 9800 सौ का चेक वितरण किया गया। बता दे कि विगत माह आगलगी मे प्रभू मुखिया, सुखदेव राव, लालदेव सहनी, पुनिता देवी ,विद्या सहनी, केशो सहनी,किशोर चौधरी सहित 38 परिवारो के घर जलकर राख हो गए थे । उक्त सभी परिवारो को सीओ भास्कर ने आपदा प्रबंधन विभाग से 9800 सौ रुपए का चेक देकर आर्थिक मदद पहुंचाया है । वही प्रमुख कृष्णदेव चौधरी ने सभी लोगो को सतर्क करते हुए कहा कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है । इस लिए सुबह मे ही खाना बनाने की जरूरत है ।आवश्यकता अनुसार घर मे चुडा गुड चीनी सतू आदि समान रखे । ताकि जरूरत पड़ने पर दोपहर के समय आग का सहारा न लेना पडे । भीषण गर्मी मे सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। मौके पर राजस्व कर्मचारी अफलातून खान ,राजेश मिश्रा, नाजिर आशिष कुमार, मनोज कुमार झा समाजसेवी सह पंचायत समिति प्रतिनिधि राजू सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *