बेतिया/नौतन ।। सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड के जमुनीया पंचायत मे मनरेगा के तहत नहर की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। जिसमे दर्जनो मजदुरो को रोजगार मिलना शुरू हो गया है। काम कर रहे मनोहर असारी, अनील राम, ठग राम, आबीद हुसैन, विनोद पासवान, सुखल यादव, सुरजन राम, ममताज मिया, इसराइल मिया, हिरामन यादव, अली हुसैन मिया आदि मजदुरो ने बताया कि पहले रोजगार की तलाश मे घर छोड दुसरे प्रदेशो का चक्कर लगाना पड़ता था। अब पंचायत मे ही नहर की सफाई मे काम मिलना शुरू हो गया है । बताया कि काम पंचायत समिति सदस्य बब्बू उर्फ लालबाबू राम के निगरानी मे कराया जा रहा है । काम मिलने से मजदुरो के चेहरे पर खुशी की मुस्कान है । इस संबंध मे पीओ कुमार चंद शेयर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो मे मनरेगा के तहत नहर की सफाई ,पोखरे की खुदाई और बांध पर मिट्टी भराई का काम शुरू कराया गया है । ताकि मजदुरो को रोजगार मिलता रहे ।।