पतिलार में स्वस्थ मेला मे प्रचार प्रसार के आभाव में नही जुटी भीड़:- बगहा बिधायक

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के हाई स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया था। किन्तु प्रचार प्रसार नही होने के कारण मरीजो की संख्या में बृद्धि नही हो पाई। बता दे कि बिहार सरकार द्वारा अपने प्रखंड के पीएचसी द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे गरीब बीमार कमजोर लोगो को मुफ्त जांच तथा जांच के अनुसार दवा का वितरण किया जा सके। वही इस आयोजन में पहुँचे एमएलसी विषम सहनी, बगहा बिधायक राम सिंह ने फीता काट कर उद्धघाटन किया लेकिन मरीजो की कम संख्या देखए हुए पीएचसी प्रभारी को फटकार लगाया उन्होंने बताया कि आखिर कारण क्या है की यहाँ स्वास्थ शिविर मेला में बिल्कुल ही कम संख्या में लोग पहुँचे है। जानकारी देते हुए उक्त नेता गण ने अपनी बातों को रखते हुए बताया कि प्रचार प्रसार नही होने तथा लापरवाही बरतने के कारण ही स्वास्थ्य शिविर मेला फ्लॉप साबित हुआ है। हमलोग आगे उच्चाधिकारियों से बात कर कार्यवाही करने की मांग करने की बात कहें। वही मौजूद धूप में बैठ कर अपनी बारी का इंताजर कर रहे बनहु राम ने बताया कि हम सुबह 9 बजे से ही खड़े है ना ही बैठने को कुर्सी मिला है ना ही पानी की कोई सुविधा है। पूरे पंडाल में मात्र 6 कुर्शी है बाकी सब डॉक्टर साहब तथा उनके अतिथि गण के साथ पहुँचे क्षेत्रीय नेता लोग ने अपनी अपनी कुर्सी डटा कर बैठ कर गुप्तगु कर रहे है इस तरह से मरीज के लिए मेला लगाया गया है या राजनीतिक पार्टियों के सम्मेलन के लिए यह आयोजन किया गया है समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *