बेतिया/नौतन ।। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को नौतन थाना का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस कर्मीयो के द्वारा एसपी को जेनरल सैलूट की सलामी दी गई । निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की । तथा मालखाना, हवालात व थाना परिसर के साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। एसपी ने थानाध्यक्ष खालिद अख्तर से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधान मे तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन तथा शराब माफियाओं पर नकेल कसने व फरार आरोपीयो के शीघ्र गिरफ्तार का भी आदेश दिया। मौके पर डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय, एस आई रफीक अहमद, रामबली प्रसाद, पीएस आई बबलू यादव, अमरजीत भारद्वाज, एएसआई रविन्द्र सिंह रंजन मंडल, विरेन्द्र पासवान , अनिल कुमार झा मंशी राजेश कुमार सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे ।।