बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव में हुए नकली नोट कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को हुए हाई वोल्टेज ड्रामा में अंततः नकली नोटों के कारोबार से जुड़े एक आरोपी नवलपुर थाना क्षेत्र के सानी बरवा निवासी धनंजय यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिव राज कुमार यादव के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 163/2022 दर्ज कराया गया है।इस कांड में अनुसंधान जारी है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।हालांकि इस कांड का मास्टरमाइंड अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।बता दें कि भैंस का मूल्य चुकाने के लिए मोबाइल पे फोन से साढ़े तैंतालीस हजार रुपये भेजा गया था। जो स्टेट बैंक के शाखा ग्राहक सेवा पतिलार में जमा करने के क्रम में पता चला था।