बेतिया/नौतन। थाना क्षेत्र के फतूछापर गांव से ननिहाल मे आयी एक नबालिंग किशोरी की अपहरण शादी के नियत से कर लेने का मामला प्रकाश मे आया था। इस बावत पहाड पूर निवासी किशोरी के पिता ने नौतन थाने मे आवेदन देकर मझौलिया के सुचीत यादव को नामजद बनाते हुये अपहरण मामला दर्ज कराया । पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुये किशोरी बरामदगी और आरोपी के गिरफ्तारी हेतू सघन छापेमारी अभियान मे जूट गयी थी। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि सोमवार कि संध्या पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि आरोपी युवक के साथ अपहृता किशोरी को बेतिया बस स्टेंड के पास देखा गया है।पुलिस सुचना के आलोक मे त्वरित कर्रवाई करते हुये बेतिया बस स्टेंड पहुंची ।और किशोरी के साथ आरोपी युवक को भी दबोच लिया है । पुलिस आगे कि कार्रवाई मे जुट गयी है ।।