परसौनी में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमशः बसवरिया,सलहा बरियरवा व सिसवा वसंतपुर के केंद्र पर स्थित बंजारी माई स्थान परिसर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ। 51 कन्याएं कलश के साथ सिकरहना नदी से वेदमंत्रोच्चरण के साथ कलश जल भरी व गगनभेदी जयघोष के साथ वापस यज्ञस्थल आई। कलश यात्रा सिसवा,जमादार टोला,बरवा,हमीरा,परसौनी,हरपुर,बरियरवा होते हुए यज्ञस्थल पहुंची। आयोजक बाबा नगीना दास ने बताया कि दो से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस महा यज्ञ में विशाल भंडारा का भी आयोजन है। दिन में यज्ञ व रात में रामलीला आकर्षण का मुख्य केंद्र बना है। वर्ष के शुरुआत के साथ ही यज्ञ आरंभ होने से इसका महत्व बढ़ गया है।इस बाबत बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने बताया कि सिद्ध पीठ स्थान पर यज्ञ आयोजित होने से स्थान का महत्व बढ़ जाता है। यहां सच्चे मन से मांगी मुरादें अवश्य पूरी होती है।यज्ञ की सफलता के लिए उक्त तीनों पंचायत के लोग जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *