बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया गांव में शिक्षा का अलख जगा रहे अवतार कोचिंग सेंटर के संचालक ने अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ शिष्टाचार का पाठ पढ़ाकर अपने कोचिंग सेंटर का नाम रौशन किया है। कोचिंग संस्थान के संचालक जाबिर अख्तर ने बताया कि हमारे कोंचिंग सेंटर में पढ़ने वाले दर्जनों दसवी की छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वही सहायक शिक्षक रामबालक कुमार ने बताया कि उतीर्ण हुए छात्रों में मुन्नी कुमारी पिता राजेश महतो ग्राम चौबरिया निवासी ने अपने बैच में कुल 384 अंक प्राप्त कर अपने अहिरौलीया हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी हासिल की है। तथा अन्य उतीर्ण छात्रो में विवेक शर्मा, बलिराम गोड़, नसीम मियां, विनय कुमार, प्रदीप कुमार इत्यादि ने अपने माता पिता सहित गुरुजनो से आशीर्वाद लिया।