बेतिया/मैनाटांड। इंडो नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी जवानों ने गांजा के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा है। 44 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अमरजीत कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिलर संख्या 430 के समीप से गांजा का खेप लेकर तस्कर नेपाल से भारत में लेकर आने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई जीडी पिनाकी यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया। तब तक नेपाल की तरफ से एक संदिग्ध युवक बोरा का बंडल लेकर आता दिखाई दिया। एसएसबी जवानों को देखते ही उक्त युवक बोरे के बंडल को छोड़कर भागने लगा। एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर उक्त संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। जब बोरे की तलाशी ली गयी तो बोरे से 46 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला के विजय बस्ती गांव निवासी रबिन श्रेष्ठ के रूप में की गई है। बताया कि गिरफ्तार तस्कर और गांजा को भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया।