बेतिया के बलथर थाना मामले में एक नया मोड़ आया है. जहां कल बलथर में पुलिस की पिटाई से मौत की बात सामने आ रही थी उस मौत में एक नया मोड़ आया हैं. बेतिया एसपी ने मधुमक्खी के काटने से मौत होने की बात कही थी. वह अब बात पूरी तरह सत्य प्रतीत हो रही है. सूत्रों की माने तो मृतक अनिरुध्द यादव के कान में से डॉक्टरों ने मधुमक्खी निकाला गया है. वहीं सूत्रों से पता चला है कि अनिरुद्ध यादव पहले बलथर थाने का प्राइवेट चालक भी रह चुका है. जो स्वयं अपनी इच्छा से डीजे वाली गाड़ी लेकर थाने पर गया था. क्योंकि जहां पर डीजे बज रहा था वहां पर किसी को भी ट्रैक्टर चलाने नहीं आ रहा था. ऐसे में वह खुद ट्रैक्टर चलाकर थाने पर ले गया. जहां पर मधुमक्खी के काटने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों की मानें तो मृतक अनिरुद्ध यादव बलथर थाने के पुलिसकर्मियों से पहले से परिचित था. जब डीजे बज रहा था तब वहां पर सिकटा बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने डीजे बंद कराने की बात कही और डीजे को थाने पर ले जाने की बात कही गई. लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें ट्रैक्टर चलाने नहीं आता. जिसके बाद अनिरुद्ध यादव ने कहा कि मुझे ट्रैक्टर चलाने आता है. आप चलिए मैं ट्रैक्टर लेकर आता हूं. जिसके बाद अनिरुद्ध यादव खुद चला कर ट्रैक्टर ले गया और थाने परिसर में जब पहुंचा तो उसे प्यास लगी. वह चापाकल के पास पानी पीने गया. जहां पर मधुमक्खियों का झुंड लगा था. इसी दौरान 3-4 मधुमक्खियों ने अनिरुद्ध यादव को काट लिया. जिसके बाद अनिरुद्ध यादव ने उसे मार दिया. मधुमक्खियों के झुंड ने अनिरुद्ध यादव पर हमला बोला. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आनन फानन में अनिरुद्ध यादव को हाजत से कंबल निकालकर लपेट लिया और उसे नजदीक के पीएससी में लेकर जा रहे थे. तभी थाने के बाहर चौक पर मौजूद कुछ लोगों को किसी और बात का अंदेशा हुआ और कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. सूत्रों की मानें तो अनिरुद्ध यादव की मौत समय से अस्पताल में नहीं पहुंचाने के कारण हुई।
बहरहाल बात जो भी हो, लेकिन सवाल उठता है कि अगर अनिरुद्ध यादव पहले से बलथर थाने की पुलिस की गाड़ी चलाता था तो भला पुलिस उसे थाने में ले जाकर क्यों मारेगी. अनिरुद्ध यादव डीजे वाली गाड़ी चला कर खुद थाने पर ले गया. वह किसी दबाव में नहीं. फिर पुलिस उसे मारेगी क्यों ?सवाल बहुत है लेकिन एक बात साफ है कि अनिरुद्ध यादव को पुलिस पहले से जानती थी और अनिरुद्ध यादव बलथर थाना पुलिस से पहले से परिचित था. क्योंकि वह थाने का प्राइवेट ड्राइवर भी रह चुका है. ऐसे में तरह-तरह के अफवाह और उसे हंगामे का रूप दे देना कई बातों के संकेत हैं. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जल्दी व सीसीटीवी कैमरा और अनिरुद्ध यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने लाएगी।