बेतिया/मैनाटांड। भंगहा पुलिस ने रामपुर गांव के समीप से तीन व्यक्तियों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से 2 लीटर देसी चुलाई शराब भी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि रामपुर गांव के समीप से बरवा परसौनी गांव निवासी राम किशन राम, सुरेंद्र पासवान एवं बहादुर बैठा को गिरफ्तार किया गया है।