बेतिया/मैनाटांड। इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी के लिए ले जा रहे कपड़ों के बंडल के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है। इनरवा बीओपी के इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने बताया कि बसंतपुर बीओपी के जवान बलवंत सिंह के नेतृत्व में पिलर संख्या 416/5 के पास गस्ती चल रहा था। गस्ती के दौरान जवानों ने देखा कि कोई व्यक्ति बाइक पर लदा बोरे में समान लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में था। जवानों ने आमगाछी के पास रोका, जवानों को देख तस्कर घबराकर बाइक छोड़ नेपाल की तरफ भाग निकला। तलाशी के दौरान देखा गया कि प्लास्टिक के बोरे में कपड़ों का बंडल रखा गया है जो तस्करी के नियत से नेपाल ले जा रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त कपड़ा और बाइक की कुल कीमत 49990 रू आंकी गई है। जब्त की गई सामान को बेतिया कस्टम को भेज दिया गया।