प्रधान संपादक सुनील गिरी की रिपोर्ट
मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में बनाए गए टीम के द्वारा बिजली बिल बकायेदारों को नोटिस दिया गया तथा समयावधि के अंदर बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी गई। इनरवा पंचायत के मीटर रीडर नरेश कुमार यादव ने बताया कि जिन लोगों का बिजली बिल कई महीनों से बकाया है उनको घर घर जाकर नोटिस रिसीव कराया गया। श्री यादव ने बताया कि आज से बहुत से लोगों का बिजली विच्छेदन किया जाएगा। बिजली बिल वसूली को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
★बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर तीन ट्रांसफार्मर की काटी गई लाइन प्रखंड क्षेत्र के सेंनवरिया गांव के लोगों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर 3 ट्रांसफार्मरों की लाइन काटी गई। कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि मीटर लीडरों के द्वारा बार-बार बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया लेकिन बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर विभाग के निर्देश पर जनवरी या गांव के तीन ट्रांसफॉर्मर की विद्युत कनेक्शन काट दिया गया जिसमें लगभग 200 परिवार जुड़े हुए थे। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि जब तक लोगों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है बिजली सप्लाई शुरू नहीं की जाएगी।