प्रधान संपादक सुनील गिरी की रिपोर्ट
मैनाटांड। बिजली बिल वसूली को लेकर बुधवार के दिन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मैनाटांड़ के 33/11kv पीएसएस रामपुर मिशन में बिजली विभाग की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जोनल मैनेजर एवं विद्युत कनीय अभियंता अजीत कुमार ने की। बैठक में सुपरवाइजर अतीश कुमार एवं सभी एमआरसी बिजली मिस्त्री ऑपरेटर इत्यादि उपस्थित रहे। विद्युत कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि मार्च महीने में बिजली बिल वसूली को लेकर टारगेट मिला है।
जिसके मद्देनजर 4 टीमों को बनाया गया है। जो प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में जाकर बिजली बिल की वसूली करेंगे। टीम वन में मैनाटांड़, मधुरी, महुआ सगरूवा एवं लक्ष्मीपुर पंचायत को रखा गया इन पंचायतों में टीम वन के एम आर सी लक्ष्मण प्रसाद, शकील मियां, भूलन पटेल एवं रंजीत कुमार को रखा गया है। वही टीम दो में टोला चपरिया, सकरौल, पिराड़ी, इनरवा पंचायत में एमआरसी रामबालक प्रसाद, नगीना पटेल, अकबर अहमद एवं नरेश कुमार यादव को रखा गया है। टीम थ्री में सुखलाही, पुरैनिया, बस्ठा पंचायत में एमआरसी राकेश कुमार, अनिल महतो, अनिल शाह को रखा गया है तथा टीम फोर में भंगहा, रामपुर, चौहट्टा, बरवा, डमरापुर पंचायत में एमआरसी मनोहर कुमार, अशोक साह, प्रमोद राम एवं अमरजीत कुमार को रखा गया है। कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि टीम वन को अपने क्षेत्र से 49 लाख 50 हजार, टीम दो 41 लाख, टीम थ्री को 23 लाख 50 हजार एवं टीम फोर को 40 लाख का बिजली बिल मार्च माह के अंत तक वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। जो लोग अपना बिजली बिल समय से जमा नहीं करेंगे उनका आज से बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा तथा जिनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा अगर वे लोग बिना बिजली बिल जमा किए बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।