बेतिया। बिहार सरकार द्वारा 2022 के बजट बिहार विधानसभा में सोमवार को पेश किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ ने खुशी जताते हुए कहा कि यह बजट बदलते बिहार को समर्पित है। मौजूदा बिहार की सरकार ने ऐसे प्रोग्रेसिव और बोल्ड बजट दिया है, जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि गांव को सशक्त और मजबूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को 3142 करोड़ रुपये, शहरी स्थानीय निकायों को 1692 करोड़ रुपये, स्थानीय निकायों को 4834 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इस बजट में बिहार सरकार 6 सूत्र पर फोकस रखने का संकल्प लिया है। 6 सूत्र हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, एवं उद्योग में निवेश, कृषि एवं संबंध क्षेत्र, आधारभूत संरचना और कल्याण। इन्हीं छह सूत्री को लेकर सरकार आगे बढ़ेगी। इस बजट में पूरे बिहार में व्यापार को बढ़ावा देते हुए 151 एथेनॉल उत्पादन उधोग स्थापित होंगे जो बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे।