बेतिया/चनपटिया। सोमवार की रात्रि गोपालपुर थाना के गश्ती दल के द्वारा संदिग्ध टैंपू को पीछा कर दो संदिग्ध व्यक्ति सुधन कुमार उम्र20 पिता नंदू राम तथा रामायण पासवान पिता सुकन पासवान को बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ के घोघा चौक के समीप से एक टेंपो तथा एक 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधियों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने की बात स्वीकार की गई। साथ ही तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की बात बताई गई। जिसकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए घटना में शामिल शिबू कुमार पिता संतोष मिश्रा, बबलू कुमार तथा मोहम्मद फरियाद को भी गिरफ्तार किया गया इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज किया गया ।थाना प्रभारी राजरूप राय ने बताया कि पकड़े गए चोरों को संबंधित धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया छापामारी दल में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे,राजरूप राय थानाअध्यक्ष गोपालपुर, मो ० अलाउद्दीन थाना अध्यक्ष मनुवापुल,राजीव रजक तकनीकी शाखा प्रभारी, अरविंद कुमार तकनीकी शाखा ,कामेश्वर प्रसाद गौतम पु ०स०अनी०गोपालपुर,थाना रिजर्व गार्ड चौकीदार बब्लु पासवान,अमित यादव, कन्हैया पासवान सामिल रहे।