सुनिल गिरी की रिपोर्ट
मैनाटांड। बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली बिल वसूली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में करवाई चल रही है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मैनाटांड़ के कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि रविवार को भंगहा पंचायत के कोटवा एवं भंगहा परसौनी एवं चौहट्टा पंचायत के कमलानगर गांव में ट्रांसफार्मर की सेवा बंद कर दी गई है। बताया जाता है कि इन तीनों गांव के लोगों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर विभाग के निर्देश पर ट्रांसफार्मर से ही बिजली कनेक्शन काट दी गई है। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि तीनो ट्रांसफार्मर बंद करने से लगभग 170 उपभोक्ताओं का बिजली बंद हुआ है। जब तक इन उपभोक्ताओं द्वारा अपना बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई नहीं की जाएगी।
वही कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि अन्य जगहों पर भी टेंपो एवं अन्य माध्यमों से प्रचार कर लोगों को बिजली बिल समय से जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि जिन का बिजली कनेक्शन काटा गया है अगर वे लोग बिना बिजली बिल जमा किए दुबारा अपना बिजली कनेक्शन जोड़ते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।