बेतिया/नरकटियागंज। कड़कती ठंड को देखते हुए पुरानी बाजार वार्ड 2 में रविवार की सुबह ठंड से ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन लोगों के बीच समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव ने लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।राजेश श्रीवास्तव का धन्यवाद करते हुए लोग बहुत खुश हो गए। राजेश श्रीवास्तव के इस पहल से लोगों ने उन्हें काफी सराहना की।इस मौके पर पप्पू पांडे, अजय गुप्ता,मुकुल गुप्ता, पिंटू बाबा, शाहिद, छोटू, मुन्ना, जिम्मी, राजू, राजकुमार, गुड्डू, मोहित,दीपक, हरिशंकर,मोहित,जय प्रकाश, प्रेम चंद,शाहिद, अजय, मुन्ना, सोनू, धर्मेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।