सुपौल से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मंगलबार को दिनदहाड़े मयूरबा वार्ड 4 में दहेज के लिए गर्भवती 25 वर्षीय रंजन देवी व उनके 3 वर्षीय पुत्र प्रभव आशीष को जिंदा जलाकर कर हत्या करने के मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली है। जिससे मृतका के परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है। मजे की बात तो यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद विधि व्यवस्था को लेकर घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती नही की गई है। वही घटना के बाद से सभी आरोपियों घर छोड़कर फरार है। पुलिस की मानें तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बहुत जल्द आरोपी पुलिस पकड़ में आएंगे।इस जघन्य हत्या के बाद मृतका की माँ थाना क्षेत्र के मलहनमा वार्ड 12 निवासी ललिता देवी ने थाने को लिखित आवेदन देकर पति थाना क्षेत्र के ही कुशहा पंचायत के मयूरबा वार्ड 4 निवासी मृतका के पति आशीष कुमार सहित परिवार के सभी पांच सदस्यों पर केस दर्ज कराकर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।